देश की खबरें | दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

नयी दिल्ली, तीन जून राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 49 प्रतिशत दर्ज की गई है।

विभाग एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शाम सात बजकर पांच पर प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 162 रहा।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच "अच्छा", 51 से 100 "संतोषजनक", 101 से 200 "मध्यम", 201 से 300 "खराब", 301 से 400 "बहुत खराब", और 401 से 500 "गंभीर" माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\