Karnataka Election Result 2023: ‘बजरंग बली’ की गदा भाजपा पर पड़ी है- संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पराजय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की हार करार दिया।

Sanjay Raut (Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 13 मई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पराजय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की हार करार दिया. राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बजरंग बली की गदा भाजपा पर पड़ी है.’’ यह भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम का मतलब है 'सौदेबाजी की राजनीति होगी खत्म'

कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में चरमपंथी संगठनों पर नकेल कसने का वादा किया था और प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की युवा शाखा बजरंग दल का भी इसी संदर्भ में जिक्र किया था. राउत ने कहा, ‘‘यह मोदी और शाह की हार है.’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ हुआ है, ठीक वैसा ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी होगा.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों की ओर संकेत कर रहे हैं. कांग्रेस कर्नाटक में निर्णायक जीत की ओर अग्रसर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\