विदेश की खबरें | अमेरिकी दबाव बढ़ने पर लेबनानी राष्ट्रपति ने हिज्बुल्लाह से हथियार छोड़ने का आह्वान किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बेरूत, 31 जुलाई (एपी) लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने हिजबुल्लाह प्रमुख द्वारा निरस्त्रीकरण से इनकार करने के एक दिन बाद समूह से हथियार छोड़ने का आह्वान दोहराया है।
बेरूत, 31 जुलाई (एपी) लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने हिजबुल्लाह प्रमुख द्वारा निरस्त्रीकरण से इनकार करने के एक दिन बाद समूह से हथियार छोड़ने का आह्वान दोहराया है।
लेबनान में सेना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को दिए गए भाषण में औन ने यह टिप्पणी की। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हिजबुल्लाह पर निरस्त्रीकरण करने के लिए अमेरिकी दबाव बढ़ रहा है।
औन ने कहा, "अमेरिका ने लेबनान को मसौदा विचार प्रस्तुत किए हैं, जिनमें हमने मौलिक संशोधन किए हैं, जिन्हें अगले सप्ताह के शुरू में कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।"
औन ने कहा कि लेबनानी प्रस्ताव के तहत लेबनान में "इजराइल का युद्ध तत्काल बंद" होगा जिसमें हवाई हमले और लक्षित हत्याएं, दक्षिणी लेबनान से इजराइली सेना की पूर्ण वापसी और इजराइल में बंद लेबनानी कैदियों की रिहाई शामिल है।
उन्होंने कहा कि लेबनान अपनी ओर से ‘‘हिज़्बुल्लाह सहित सभी सशस्त्र बलों के हथियारों को वापस लेने और लेबनानी सेना के सामने उनके आत्मसमर्पण’’ को लागू करेगा।
यह टिप्पणी बुधवार को हिजबुल्लाह नेता नईम कासेम के भाषण के बाद आई, जिसमें उन्होंने समूह के हथियारों को "लेबनान की ताकत का हिस्सा" बताया और कहा कि "जो कोई भी हथियारों सौंपने की मांग करता है, वह इजराइल को हथियार आपूर्ति की मांग कर रहा है।"
हिजबुल्लाह के अधिकारियों ने कहा है कि इजराइल जब तक पूरे लेबनान से वापस नहीं लौट जाता और अपने हमले बंद नहीं कर देता तब तक वे समूह के शेष हथियारों को सौंपने पर चर्चा नहीं करेंगे।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)