देश की खबरें | सरकार की अवैध प्रक्रिया के तहत गुज्जर-बकरवाल समुदाय को निकाला जा रहा है: महबूबा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश के वन्यक्षेत्रों से गुज्जर-बकरवाल समुदाय के सदस्यों को हटाने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि यदि उन्हें परेशान किया गया तो परिणाम खतरनाक होंगे।
श्रीनगर, 16 नवंबर जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश के वन्यक्षेत्रों से गुज्जर-बकरवाल समुदाय के सदस्यों को हटाने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि यदि उन्हें परेशान किया गया तो परिणाम खतरनाक होंगे।
वह सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में ऊंचे इलाकों में गयीं और लोगों से मिलीं जिनके ‘ढोकों’ (अस्थायी आश्रयों) को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटा दिया गया है।
यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की सावधानी बरतने की अपील.
महबूबा ने कहा, ‘‘ यह अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी अवैध प्रक्रिया का हिस्सा है। गुज्जर, बकरवाल जैसे जो लोग यहां घुमंतू की भांति रहते हैं , जिनके पुरखे सदियों से रहते आये, उन्हें खाली कराया जा रहा है। ’’
उन्होंने कहा कि केंद्र ने निवासी प्रमाणपत्र में बदलाव किया और वह पूरे देश से लोगों को जम्मू कश्मीर में लाना और यहां के लोगों को हटाना चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह बस यहां (कश्मीर में) ही नहीं हो रहा है, बल्कि आप यदि जम्मू में देखें (तो आप पायेंगे कि) भटिंडी, सुजवान, चट्टा जैसे स्थानों, जहां मुस्लिम जनसंख्या है और गुज्जर एवं बकर इन वनों के असली रक्षक हैं, उन्हें खाली करवाया जा रहा है। वे सर्दियों में कहां जायेंगे?
गुज्जर-बकरवाल समुदाय को बहुत निष्ठावन और शांतिप्रिय बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनका उत्पीड़न जारी रहा तो सरकार को खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे।
महबूबा ने कहा कि केंद्र वन्य अधिनियम को लागू करने में विफल रही जिससे इस समुदाय की रक्षा हो सकती थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)