जयपुर, 22 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।
शर्मा यहां राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रतापनगर में कक्षा-कक्षों के लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप प्रत्येक क्षेत्र में सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल के बजट में राज्य के विकास का रोडमैप तैयार किया है तथा हर क्षेत्र और हर वर्ग को सौगातें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए बिजली और पानी मूलभूत आवश्यकताएं हैं, इसलिए राज्य सरकार इनकी पर्याप्त उपलब्धता के लिए विशेष ध्यान दे रही है।
मुख्यमंत्री ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यहां के सभी वासी मेरे परिवार के सदस्य हैं। उनकी सेवा के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं।’’
मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय परिसर में निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विभिन्न व्यापार मण्डलों और सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा का सम्मान किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)