उत्तर प्रदेश: मथुरा जिले में किशोरी को भाई और जीजा ने यमुना नदी में फेंका, तैरकर बचाई जान

मथुरा जिले में एक किशोरी को उसके सगे भाई और जीजा द्वारा जान से मारने के इरादे से यमुना में फेंक देने का मामला सामने आया है, लेकिन संयोगवश लड़की की जान बच गई. पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया एटा में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपने भाई के साथ आगरा में अपनी बहन व बहनोई से मिलने आई थी.

डूबना/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मथुरा, 4 अक्टूबर: मथुरा जिले में एक किशोरी को उसके सगे भाई और जीजा द्वारा जान से मारने के इरादे से यमुना (Yamuna) में फेंक देने का मामला सामने आया है, लेकिन संयोगवश लड़की की जान बच गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, "एटा में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपने भाई के साथ आगरा (Agra) में अपनी बहन व बहनोई से मिलने आई थी." उन्होंने बताया कि उन दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह से मारापीटा और बेहोशी की हालत में मोटरसाइकिल से ले जाकर यमुना में फेंक दिया.

चंद्र (Chandra) के मुताबिक घायल किशोरी ने तैरकर किसी प्रकार जान बचाई. उन्होंने बताया कि सुबह उसने खुद को यमुना नदी के किनारे पड़ा पाया और वहां से गुजरते एक व्यक्ति को मदद के लिए पुकारकर पुलिस को बुलाया और घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मथुरा की सिविल कोर्ट ने Krishna Janmabhoomi से लगी मस्जिद को हटाने की याचिका को खारीज किया

थाना प्रभारी सुरेश चंद्र तोमर ने बताया, "उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है और ऐसा लगता है कि आरोपी उसकी जान लेना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने उसे नदी में फेंक दिया. परंतु वह बच गई." उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\