Omicron scare: पाकिस्तान में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, ओमिक्रॉन का पहला संदिग्ध केस मिला

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है. कराची की महिला के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका जतायी गई है. सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अजरा फजल पुचुहो ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Omicron scare: पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है. कराची की महिला के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका जतायी गई है.  सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अजरा फजल पुचुहो ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुष्टि के लिए जीनोम जांच करायी जा रही है.  उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के नमूने की जीनोमिक जांच पूरी नहीं हुई है लेकिन संक्रमण के लक्षणों को देखकर लगता है कि यह ओमीक्रोन है.

मंत्री ने कहा कि मरीज की आयु 57 वर्ष है लेकिन स्थानीय समाचार चैनलों ने बताया कि इलाज के लिए एक निजी अस्पताल गयी महिला की आयु करीब 65 वर्ष है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरीज में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उसे घर पर पृथक वास में रहने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओमीक्रोन बहुत संक्रामक स्वरूप है लेकिन दक्षिण अफ्रीका से आ रही हाल की खबरों में किसी के मौत या गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी नहीं है. यह भी पढ़े: Omicron Scare: ‘ओमिक्रॉन’ को शिकस्त देने वाला बेंगलुरु का डॉक्टर दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ 

उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस महिला ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से टीके की दूसरी खुराक लेने की अपील कर रही हूं और अगर आपने टीके की पूरी खुराक ले ली है तो बूस्टर खुराक लीजिए.  यह आपकी रक्षा कर सकता है.’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\

Categories

\