सिक्किम में COVID-19 से मौत होने का पहला मामला आया सामने, 357 मरीजों का इलाज जारी

सिक्किम के गंगटोक में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को कोविड-19 से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से मौत का यह पहला मामला है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाला 74 वर्षीय यह व्यक्ति पूर्वी सिक्किम जिले के रोंगली उपमंडल का रहने वाला था.

सिक्किम में COVID-19 से मौत होने का पहला मामला आया सामने, 357 मरीजों का इलाज जारी
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

गंगटोक, 26 जुलाई: सिक्किम (Sikkim) के गंगटोक में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से मौत का यह पहला मामला है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाला 74 वर्षीय यह व्यक्ति पूर्वी सिक्किम जिले के रोंगली उपमंडल का रहने वाला था. महानिदेशक-सह-सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. पेमा टी भूटिया ने बताया कि व्यक्ति की तड़के कोविड-19 के कारण मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये जाने के बाद शनिवार की रात सर थुतोब नामग्याल मेमोरियल (एसटीएनएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने COVID-19 टेस्टिंग के लिए जारी की गाइडलाइंस, अब टेस्ट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह कोविड-19 से मरीज की मौत से बहुत दुखी हैं. उन्होंने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सिक्किम में शनिवार तक कोविड-19 के 357 मरीजों का इलाज चल रहा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का मौका! DSSSB ने दो हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, 8 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

Air India Flight News: बेंगलुरु से दिल्ली की उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया का पायलट बेहोश, अस्पताल में भर्ती; बड़ा हादसा टला!

VIDEO: 'मुझे पता है कि मेरे साथ क्या होने वाला है, मैं मर ही जाता हूं': Ahmedabad में पुलिस रेड के दौरान अपराधी का हाई-वोल्टेज ड्रामा

Traffic Advisory On Amit Shah's Pune Visit: महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर अमित शाह, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; चेक डिटेल्स

\