कोलकाता, 22 दिसंबर कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में ई एम बाईपास से सटे दत्ताबाद में मंगलवार को एक अपार्टमेंट के बगल में बनी कई झोपड़ियों में आग लग गई।
अग्निशमन सेवा के सूत्रों ने कहा कि 15 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर और झोपड़ियों में रखे अन्य ज्वलनशील पदार्थों से यह आग और भड़क गयी।
सूत्रों ने बताया कि शाम 6.38 बजे दमकल विभाग को आग की सूचना मिली और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी भी झोंपड़ियों के अंदर आग है।
उन्होंने कहा,‘‘आग बहुत जल्द ही नियंत्रित हो जाएगी।’’
दमकल को 6.38 बजे आग लगने की सूचना दी गई। बंगाल केमिकल बस स्टॉप के पास एक अपार्टमेंट के बगल में स्थित नेताजीनगर झुग्गी की झोंपड़ियों में आग भड़क गई थी।
बोस ने कहा कि मानिकतला और सेंट्रल एवेन्यू दमकल केंद्रों और दमकल विभाग के दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया था।
घटनास्थल पर गए पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि दमकल कर्मियों के साथ नागरिक आपदा प्रबंधन बल शीतलन अभियान में लगा हुआ है।
हकीम ने कहा कि आग के कारण क्षति का आंकलन कर सरकार प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)