देश की खबरें | अगले हफ्ते चुनावी राज्य असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा निर्वाचन आयोग
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी असम और पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा दोनों चुनाव आयुक्तों सुशील चंद्रा व राजीव कुमार के साथ अगले हफ्ते के शुरू में दोनों राज्यों का दौरा करेंगे।

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन अधिकारियों से मुलाकात के लिये पहले से ही पश्चिम बंगाल में हैं। यह जैन का दूसरा पश्चिम बंगाल दौरा है।

निर्वाचन आयोग की तरफ से एक अन्य अधिकारी को असम की स्थिति का जायजा लेने के लिये वहां भेजा गया है।

एक पदाधिकारी ने कहा, “दोनों अधिकारी शुक्रवार को आयोग को अपने दौरे से संबंधित जानकारी देंगे जिसके बाद अगले हफ्ते के शुरु में असम और पश्चिम बंगाल का उसी क्रम में दौरा करेगा।”

जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले आयोग का दौरा करना सामान्य बात है। हालांकि बिहार में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में उसने तारीखों की घोषणा के बाद राज्य का दौरा किया था।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम,केरल और पुडुचेरी की विधानसभाओं का मौजूदा कार्यकाल इस साल मई और जून की विभिन्न तारीखों पर पूरा हो रहा है। विधानसभा चुनावों के अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों के लिये केंद्रीय सुरक्षा बलों की उपलब्धता और जरूरत के संबंध में चर्चा की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)