Delhi Building Collapse Update: लाहौरी गेट इलाके में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हुई

मध्य दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार शाम ढही दो मंजिला इमारत के मलबे से दो और शव बरामद किए गए और इसी के साथ इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में बिल्डिंग गिरी (Photo Credits ANI)

Delhi Building Collapse Update:  मध्य दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार शाम ढही दो मंजिला इमारत के मलबे से दो और शव बरामद किए गए और इसी के साथ इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची का शव रविवार शाम को बाहर निकाला गया था तथा इसके बाद दो और लोगों के शव मिले. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान खुशी (चार), सुलेमान (75) और शगुफ्ता (70) के रूप में की गई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह दो मंजिला इमारत बहुत पुरानी थी। लगातार बारिश के कारण इमारत का ऊपरी हिस्सा ढह गया, जिससे बाद बाकी की इमारत भी ढह गई. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 336 (अन्य लोगों का जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना), 337 (अन्य लोगों का जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने के कृत्य से नुकसान पहुंचाना), 338 (अन्य लोगों का जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने के कृत्य से गंभीर नुकसान पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है. यह भी पढ़े: Building Collapses in Delhi: दिल्ली में बड़ा हादसा, लाहौरी गेट के पास बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में नौ लोग घायल हुए. उनकी पहचान अमारा (45), निलोफर (50), मोहम्मद इमरान (40), एस बेगम (60), सुखबीर (34), अंकित (28), अशोक (40), सैयद जीशान (30) और विपिन (30) के रूप में की गयी है। सभी घायलों का लोक नायक अस्पताल में उपचार जारी है.

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने रविवार को बताया था कि लाहौरी गेट इलाके में रविवार शाम साढ़े सात बजे एक इमारत की छत ढहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई थीं.अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने में प्राधिकारियों की मदद करने के लिए घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन इस समय तैनात है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Barabanki Road Accident: बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कारें आपस में टकराई, गाड़ी में लगी आग से 5 लोगों की दर्दनाक मौत: VIDEO

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\