देश की खबरें | प्रेमिका से संबंध के शक में दोस्त की हत्या कर शव जलाया, आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ दोस्त का प्रेम संबेध होने के संदेह में उसकी हत्या करके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया और उसे जंगल में फेंक दिया। मृतक युवक की 21 दिन पूर्व गुमशुदगमी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ दोस्त का प्रेम संबेध होने के संदेह में उसकी हत्या करके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया और उसे जंगल में फेंक दिया। मृतक युवक की 21 दिन पूर्व गुमशुदगमी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी परमजीत सिंह (20) को गिरफ्तार किया है।

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बुधवार को बताया कि युवक दीपक यादव के रिश्तेदार ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि वह 12 अप्रैल को बिना बताए कहीं गया और वापस नहीं आया।

थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया, ‘‘यादव के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर सभी संदिग्धों से बारी-बारी पूछताछ की गई। संदिग्ध परमजीत सिंह से पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी परमजीत ने घटना के दिन दीपक को सुबह घर बुलाया और अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ उसके (यादव) प्रेम संबंध की बात कहकर झगड़ा किया। उन्होंने बताया कि परमजीत ने दीपक के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के बाद दीपक का शव बोरी में डाल चद्दर से लपेट कर अपनी बाइक से लिवारी की पहाड़ी की तलहटी में घसीट कर ले गया और पेट्रोल डालकर शव और कपड़ों को जला दिया तथा ऊपर से मरे हुए जानवरों की हड्डियां डाल दीं ताकि किसी को संदेह ना हो।

शर्मा ने बताया कि आरोपी परमजीत की निशानदेही पर दीपक का शव व कपड़ों के जले हुए अवशेष बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी परमजीत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 8 मई तक पुलिस हिरासत में लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\