देश की खबरें | मेरठ में करीब एक पखवाड़े से लापता महिला लिपिक का शव जंगल में मिला, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ(उत्तर प्रदेश), 25 नवंबर मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र से 11 नवंबर से लापता युवती का शव पुलिस ने शुक्रवार को सरधना के जंगल से बरामद किया। मृतका उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, मेरठ में लिपिक के पद पर कार्यरत थी।

थाना सरधना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने शव के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि लिपिक के रूप में कार्यरत पाली निवासी सोनिका सोम (26) का शव अटेरना के जंगल मे गंग नहर पटरी के बगल में मिला।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में पता चल सकेगा कि हत्या कैसे की गई है।

पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। सरधना पुलिस के अनुसार सोनिका सोम 11 नवंबर को घर से अपने कार्यालय जाने के लिए निकली थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं।

पुलिस ने बताया कि उनकी अंतिम लोकेशन गंगनहर पटरी पर मिली थी। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह मोटरसाइकिल पर जाती हुई दिख रही थीं।

इस मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)