मुंबई, 19 जून एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का ‘‘अच्छी तरह से रखरखाव’’ किया गया था तथा इस विमान की आखिरी बार गहन जांच जून 2023 में की गई थी और अगली जांच दिसंबर 2025 में होनी थी।
यात्रियों को दिये एक संदेश में, एअर इंडिया प्रमुख ने यह भी कहा कि अगले कुछ सप्ताह के लिए कंपनी के बड़े विमानों के बेड़े के परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती एक अस्थायी कदम है।
उन्होंने कहा, ‘‘विमान का रखरखाव अच्छी तरह से किया गया था, आखिरी बार इसकी गहन जांच जून 2023 में की गई थी और अगली जांच दिसंबर 2025 में होनी थी। इसके दाहिने इंजन की मार्च 2025 में मरम्मत की गई थी और बाएं इंजन की जांच अप्रैल 2025 में की गई थी। विमान और इंजन दोनों की नियमित रूप से जांच की गई थी, जिनमें उड़ान से पहले कोई समस्या नहीं दिखी थी।’’
विल्सन ने कहा कि एयरलाइन के साथ-साथ पूरा विमानन उद्योग इस त्रासदी के कारण को जानने के लिए आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विश्वास बहाली के उपाय के रूप में एयरलाइन अपने बोइंग 787 और 777 बेड़े की उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांच और बढ़ा रही है।
विल्सन ने कहा कि इन अतिरिक्त जांचों में लगने वाले समय और उड़ानों के परिचालन पर संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, एअर इंडिया ने 20 जून से लेकर मध्य जुलाई तक बड़े विमानों वाली अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें किसी भी अप्रत्याशित समस्या से निपटने के लिए अधिक विमान तैयार रखने में मदद मिलेगी। हमें लगता है कि हमारे उड़ान परिचालन में यह अस्थायी कमी आपकी यात्रा योजनाओं को प्रभावित कर सकती है। हमें किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है।’’
विल्सन ने कहा कि कंपनी इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदना इस क्षति से प्रभावित सभी लोगों के साथ है।’’
एअर इंडिया की उड़ान एआई171 में चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। यह विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद शहर के मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कुल 270 लोगों की मौत हो गई, जिनमें विमान में सवार 241 लोग भी शामिल हैं। केवल एक यात्री जीवित बचा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY