विदेश की खबरें | चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बृहस्पतिवार को 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश पर मजबूत पकड़ रखने वाली, अंतरराष्ट्रीय वाम आंदोलन को दिशा देने वाली एवं विश्व की राजनीति को प्रभावित करने वाली चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी बृहस्पतिवार को 100 वर्ष की हो जाएगी।

बीजिंग, 30 जून दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश पर मजबूत पकड़ रखने वाली, अंतरराष्ट्रीय वाम आंदोलन को दिशा देने वाली एवं विश्व की राजनीति को प्रभावित करने वाली चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी बृहस्पतिवार को 100 वर्ष की हो जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक इस अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग सुबह में एक विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे। शिन्हुआ संवाद समिति ने बताया कि शी के संबोधन का सरकारी मीडिया नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा।

शी के पहले ‘‘बड़े समारोहों’’ को गोपनीय रखा जाता था। वहीं हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सेना की परेड नहीं होगी।

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ऐतिहासिक थ्यानमेन चौक पर सेना की परेड होगी और चीन के नए हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। कुछ आधुनिक हेलीकॉप्टर एवं लड़ाकू विमानों ने कुछ दिन पहले संयुक्त अभ्यास किए थे।

थ्यानमेन चौक को को करीब एक महीने से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। बृहस्पतिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिन पत्रकारों को निमंत्रण दिया गया है उनके लिए कोविड-19 के चीनी टीके की दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य है। उनसे कोरोना वायरस जांच की नेगेटिव रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है।

खबरों के मुताबिक जिन राजनयिकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है उन्होंने यदि कोई विदेशी टीका भी लगवाया है तो वे शामिल हो सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\