जयपुर, 30 जून राजस्थान के नागौर जिले में शुक्रवार को मंत्री लाल चंद कटारिया और मुरारी मीणा उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार की टक्कर दो अन्य कारों के साथ हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नागौर के सदर थाना इलाके में एक तिराहा पर गलत दिशा से आ रही एक कार के पहले मंत्रियों की कार से टकराने और फिर दूसरी कार से टकराने से हुई घटना में एक नाबालिग लड़की घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया को झटका लगा।
सदर पुलिस स्टेशन के थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि एक लड़की रौनक की नाक पर चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों मंत्री उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी गए।
उन्होंने बताया कि गलत दिशा से आ रही कार के चालक सुरेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी कार जब्त कर ली गयी है।
हादसे के समय दोनों मंत्री जोधपुर से नागौर आ रहे थे, बाद में दोनों मंत्री जयपुर के लिये रवाना हो गये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)