देश की खबरें | नशे की हालत में कार चला रहे कार मैकेनिक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, तीन को किया घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिणी दिल्ली के सराय काले खां क्षेत्र में नशे की हालत में मर्सिडीज कार चला रहे एक मैकेनिक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे पैदल चल रहे तीन व्यक्ति घायल हो गये ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर दक्षिणी दिल्ली के सराय काले खां क्षेत्र में नशे की हालत में मर्सिडीज कार चला रहे एक मैकेनिक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे पैदल चल रहे तीन व्यक्ति घायल हो गये ।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | PM Modi Visited 58 Countries Since 2015: प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 से अबतक की 58 विदेश यात्रा, खर्च हुए 517.82 करोड़ रुपये.

उन्होंने कहा कि मैकेनिक की पहचान 28 वर्षीय आलम के रूप में की गई है जो न्यू सीलमपुर का निवासी है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार रात आठ बजकर 55 मिनट पर सराय काले खां के पास गश्त लगाते हुए पुलिस को पता चला कि एक मर्सिडीज कार एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई थी।

यह भी पढ़े | Delhi DTC Bus: राजधानी दिल्ली में सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में होगी कैशलेस ई-टिकटिंग.

जांच के बाद पता चला कि ऑटो रिक्शा से टकराने के बाद कार उछलकर डिवाइडर पार सड़क की दूसरी ओर चली गयी जिससे टकराकर तीन व्यक्ति घायल हो गये ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, “आगे की जांच में सामने आया कि कार आलम चला रहा था और उसके साथ दो महिला मित्र भी थीं। वह शराब के नशे में था और कार से शराब की बोतलें भी मिली।”

डीसीपी ने कहा कि आरोपी ने बताया कि वह सीलमपुर में कार मैकेनिक है और कार उसके एक ग्राहक की है जिसने उसकी मरम्मत करने के लिए दिया था।

पुलिस ने कहा कि आलम को घटनास्थल पर गिरफ्तार कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\