खेल की खबरें | बल्लेबाजों पर होगी भारत को विश्व कप जिताने की जिम्मेदारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उन्होंने कहा कि अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में भारत को जिताने का दारोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा ।

खेल की खबरें | बल्लेबाजों पर होगी भारत को विश्व कप जिताने की जिम्मेदारी

कोलकाता, 24 अगस्त भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उन्होंने कहा कि अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में भारत को जिताने का दारोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा ।

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी । उसके बाद से भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में सेमीफाइनल और फाइनल समेत आठ नॉकआउट मैच खेल चुका है लेकिन खिताब नहीं जीता ।

गांगुली ने यहां साइकिल अगरबत्ती के 75 वर्ष पूरे होने पर नये उत्पादों के लांच के मौके पर कहा ,‘‘ आप हर समय विश्व कप नहीं जीत सकते । बुरा समय भी आता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम को बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी । ऐसा करने पर वे जीत सकते हैं ।’’

भारत ने एशिया कप के लिये 17 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना है । इस बारे में गांगुली ने कहा ,‘‘ उन्होंने चहल की बजाय अक्षर पटेल को उसकी बल्लेबाजी की वजह से चुना । मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला है । किसी के चोटिल होने पर चहल अभी भी टीम में आ सकता है । यह 17 सदस्यीय टीम है तो दो को वैसे भी बाहर जाना होगा ।’’

भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप में दो सितंबर को होगा ।

गांगुली ने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम बहुत अच्छी है । उनके पास नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे उम्दा गेंदबाज हैं । भारतीय टीम भी मजबूत है और यह निर्भर करता है कि मैच के दिन टीमें कैसा खेलती हैं ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों को दी 30 मिनट देर से ऑफिस पहुंचने की छूट, प्राइवेट सेक्टर के लिए भी हो सकता है बदलाव

Zimbabwe vs New Zealand, 3rd T20I Match 2025 Key Players To Watch Out: हरारे में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचना चाहेगी जिम्बाब्वे, तीसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

कोल्डप्ले कंसर्ट में अफेयर का वीडियो वायरल; Astronomer CEO Andy Byron की पत्नी Megan ने फेसबुक से हटाया सरनेम

Zimbabwe vs New Zealand, 3rd T20 Match 2025 Harare Pitch Report: हरारे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\