देश की खबरें | वाराणसी में ट्रेनों में बम होने की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार

रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजौल नागर ने बताया कि दो जून को काशी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद जंघई स्टेशन पर दोनों ट्रेन को रोककर सघन जांच करायी गयी थी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा और रेल यातायात प्रभावित हुआ था।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर जीआरपी ने भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में आरोपी का नाम सामने आया।

नागर ने बताया कि घटना के आरोपी राजेश शुक्ला को रविवार को वाराणसी के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसका मोबइल भी जब्त कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)