देश की खबरें | ठाणे : मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला कर्मी घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ठाणे जिले में स्थित भयंदर के एक इलाके में मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर करीब 20 लोगों के समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे (महाराष्ट्र), 22 फरवरी ठाणे जिले में स्थित भयंदर के एक इलाके में मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर करीब 20 लोगों के समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना धावगी इलाके में मंगलवार रात घटी और पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हमले में एक महिला कांस्टेबल घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तन सागरी थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘ मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ की पुलिस पार्टी पर 15 से 20 लोगों के समूह ने उस समय हमला किया जब वे उनके इलाके में रात करीब नौ बजे खुफिया जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने गई थी।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम में एक महिला कांस्टेबल सहित पांच कर्मी थे और उपद्रवियों ने उनके साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्बास अली मिर्जा(38), अंकुर भारती (28) और राजू गौतम (19) के तौर पर की गई है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\