ठाणे पुलिस ने 16,180 करोड़ रुपये के पेमेंट गेटवे धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने एक भुगतान गेटवे सेवा प्रदाता प्रणाली में सेंध लगाकर 16,180 करोड़ रुपये से अधिक की कथित हेराफेरी से जुड़े वित्तीय अपराध के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी .

Arrest (Photo Credits: Twitter)

ठाणे, 14 अक्टूबर: महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने एक भुगतान गेटवे सेवा प्रदाता प्रणाली में सेंध लगाकर 16,180 करोड़ रुपये से अधिक की कथित हेराफेरी से जुड़े वित्तीय अपराध के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने नौपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज मामले के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चौथे आरोपी दिनेश धोंडू शिर्के (49) को मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी से पकड़ा, जो एक कंपनी में साझेदार है. अधिकारी ने कहा कि साइबर सेल की जांच में प्रथम दृष्टया शिर्के की अपराध में संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को भयंदर के अमोल अंडाले उर्फ ​​अमन, अनूप दुबे (26) और मुंबई निवासी संजय नामदेव गायकवाड़ (42) को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी काफी समय से हो रही थी, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब अप्रैल 2023 में कंपनी के पेमेंट गेटवे सिस्टम को हैक कर 25 करोड़ रुपये हड़पने की शिकायत श्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। जांच के दौरान साइबर सेल की टीम को 16,180 करोड़ रुपये से ज्यादा के संदिग्ध लेनदेन का पता चला.

शहर की नौपाड़ा पुलिस ने छह अक्टूबर को पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक विश्वासघात), 467, 468 (जालसाजी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 34 (समान मंशा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\