देश की खबरें | ठाणे : महिला की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 23 दिसंबर महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर में 49 वर्षीय एक महिला से लूटपाट के बाद उसकी हत्या के मामले में पनवेल के निकट एक गांव से 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि संगीता अगावणे सात अक्टूबर को वलप गांव में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके मुंह में कपड़े ठूंसकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के पास से करीब 1.95 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान लूट लिए।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, जिसके पास से लूट की सामग्री बरामद हुई थी।

उन्होंने बताया कि रीवा के व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस मुख्य आरोपी शरद साहू तक पहुंची, जो वलप गांव में रह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि उसे 21 दिसंबर को हत्या और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)