ठाणे, पांच जुलाई ठाणे नगर निगम ने यहां कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों द्वारा वसूले जा रहे शुल्कों के ऑडिट का आदेश दिया है। निगम के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के 15 अस्पतालों के बिलों के ऑडिट के लिए ऑडिटरों की चार टीमों का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिकायतें मिली थीं कि कुछ अस्पताल मरीजों से अत्यधिक पैसा वसूल रहे हैं, जिसके बाद निगम आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने शनिवार को आदेश जारी किया।
उप नगर आयुक्त विश्वनाथ केलकर ने कहा कि अगर कोई भी अस्पताल तय शुल्क से अधिक पैसा वसूलता पाया जाता है तो निगम उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर अतिरिक्त राशि वापस लौटाने का आदेश देगा।
उन्होंने कहा कि ऑडिट टीमों को प्रति दिन कम से कम 100 बिलों का सत्यापन करने के लिए कहा गया है।
केलकर ने कहा कि नगर निकाय उसके निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों पर जुर्माना भी लगाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)