देश की खबरें | ठाणे नगर निगम ने ध्वस्त किए 117 अवैध निर्माण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने पिछले एक महीने में 151 अवैध निर्माणों में से 117 को ध्वस्त कर दिया और 34 अन्य संरचनाओं में किए गए अवैध बदलावों को हटा दिया।

ठाणे, 26 जुलाई ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने पिछले एक महीने में 151 अवैध निर्माणों में से 117 को ध्वस्त कर दिया और 34 अन्य संरचनाओं में किए गए अवैध बदलावों को हटा दिया।

नगर निगम ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, अतिक्रमण रोधी टीमों ने 19 जून से अब तक 151 अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें शील क्षेत्र के एमके कंपाउंड में 21 इमारतों को गिराना भी शामिल है।’’

उपायुक्त (अतिक्रमण विभाग) शंकर पटोले ने बताया कि टीएमसी ने अब तक 117 अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है और 34 अन्य संरचनाओं में किए गए अवैध बदलावों को हटा दिया है।

नगर निगम के अनुसार, जिन अवैध ढांचों को गिराया गया, उनमें चॉल, बढ़ाए गए शेड व निर्माण, चबूतरे आदि संरचनाएं शामिल हैं।

टीएमसी ने कहा, ‘‘इस कार्रवाई के लिए खुदाई करने वाली मशीन, जेसीबी और अन्य मशीन तैनात की गई हैं, जो पुलिस और महाराष्ट्र सुरक्षा बल द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा के तहत की जा रही है।’’

इसने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के हालिया निर्देश के तहत अब किसी भी अवैध निर्माण को बिजली या पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए महावितरण और टोरेंट को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

इस अभियान के तहत सबसे अधिक 40 ढांचे मुंब्रा में ढहाए गए। इसके बाद माजीवडा-मानपाड़ा क्षेत्र में 26 और कालवा क्षेत्र में 17 ढांचे तोड़े गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\