देश की खबरें | ठाणेः व्यक्ति से 21 लाख की रिश्वत मांगने को लेकर 'पुलिस बिचौलिये' के ​​खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 21 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे, 10 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 21 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया था और आरोपी ने उससे रिश्वत की मांग की गई थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी कपिल चांगरानी ने दो पुलिसकर्मियों के कथित बिचौलिये के तौर पर रिश्वत मांगने का काम किया।

मुंबई के सायन पुलिस थाने में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

एसीबी (पालघर) के पुलिस उपाधीक्षक दयानंद गावड़े ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''यह मामला जुलाई में नवी मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स प्रकोष्ठ द्वारा की गई छापेमारी से जुड़ा है, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया था।''

अधिकारी ने बताया कि चांगरानी ने इसके बाद दो पुलिसकर्मियों के 'बिचौलिये' के तौर पर शिकायतकर्ता से संपर्क किया और मामले को निपटाने के लिए उससे 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

उन्होंने बताया कि बाद में चांगरानी ने रिश्वत की राशि घटाकर 21 लाख रुपये कर दी।

पीड़ित द्वारा एसीबी से शिकायत करने के बाद एजेंसी ने मामले की जांच की और फिर चांगरानी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

एसीबी मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\