देश की खबरें | ठाकरे ने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ ढिलाई नहीं बरतने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को कोविड-19 के खिलाफ ढिलाई नहीं बरतने के लिए कहा है। उन्होंने रविवार को कहा कि हालांकि राज्य में संक्रमण के मामले कम हो रहे है, लेकिन महामारी खत्म नहीं हुई है।
ठाणे, आठ नवम्बर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को कोविड-19 के खिलाफ ढिलाई नहीं बरतने के लिए कहा है। उन्होंने रविवार को कहा कि हालांकि राज्य में संक्रमण के मामले कम हो रहे है, लेकिन महामारी खत्म नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि कई देश अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे है लेकिन राज्य इस तरह की एक और लहर का सामना नहीं कर सकता है।
ठाकरे ने राज्य के ठाणे जिले में मीरा भयंदर बस्ती में एक आर्ट गैलरी के ऑनलाइन ‘भूमि पूजन’ समारोह में कहा, ‘‘भले ही राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हो रही है, फिर भी महामारी खत्म नहीं हुई है। यदि आप वैश्विक स्थिति को देखते हैं, तो कई देश अब दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। लेकिन हम दूसरी लहर का सामना नहीं कर सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए लोगों को चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्हें सभी दिशा-निर्देशों और मानदंडों का पालन करना चाहिए।’’
यह भी पढ़े | Big Basket के डेटा में लगी सेंध, 2 करोड़ यूजर्स का ब्योरा डार्क वेब पर हो रहा सेल.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने अब तक कई प्रतिबंधों में ढील दी है। लेकिन मास्क का उपयोग बहुत जरूरी है और इसे लोगों की सुरक्षा के लिए लंबे समय तक जारी रखना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी दूसरी लहर का हमें सामना नहीं करना पड़े।’’
ठाकरे ने कहा कि जब महामारी शुरू हुई थी, तब राज्य में केवल तीन जांच प्रयोगशालाएं थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसी प्रयोगशालाओं की संख्या अब राज्य में लगभग 500 हो गई है। इसी तरह कोरोना वायरस रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या शुरुआत में लगभग 4,000 थी जो अब बढ़कर 3.75 लाख हो गई है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)