देश की खबरें | पाकिस्तान में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर आतंकवादियों का हमला: पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पेशावर, 12 नवंबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आतंकवादियों ने केपीके प्रांत के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल कोहाट के मुख्य द्वार पर हथगोले फेंके। उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस ने इसके बाद तलाश अभियान चलाया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। इस मामले में इलाके से 50 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान में पुलिस थानों और विभाग से संबंधित प्रतिष्ठानों पर हमले आम हैं।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पिछले सप्ताह एक पुलिस थाने पर 150 से अधिक डकैतों ने हमला कर दिया था, जिसमें उप अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी सहित कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)