विदेश की खबरें | आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, मानवता से ही इसका समाधान होगा: प्रतिनिधिमंडल ने अल्जीरिया में कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया की अपनी यात्रा के समापन पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है और मानवता से ही इसका समाधान होगा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अल्जीयर्स, एक जून उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया की अपनी यात्रा के समापन पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है और मानवता से ही इसका समाधान होगा।

भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के कूटनीतिक प्रयासों के तहत अल्जीयर्स में था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

अल्जीरिया में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, मानवता से ही इसका समाधान होगा। माननीय सांसद श्री बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अल्जीरियाई मीडिया, वैचारिक संस्थाओं के सदस्यों, प्रवासी भारतीयों के एक वर्ग और अल्जीरिया में भारत के मित्रों को जानकारी दी। विदेश मंत्रालय, विदेश में भारतीय समुदाय और अल्जीरिया के अफ्रीकी मामलों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।”

पोस्ट में कहा गया है, “पहलगाम आतंकवादी हमले के निर्दोष पीड़ितों को एक मिनट का मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई।"

जय पांडा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत और अल्जीरिया आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में मजबूती से एक साथ खड़े हैं। हमारे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अल्जीरिया के विदेश मंत्री की सचिव सेल्मा बख्ता मंसूरी के साथ एक सार्थक बैठक की, जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के दृढ़ रुख से अवगत कराया गया और सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अल्जीरिया के स्पष्ट और सैद्धांतिक रुख की सराहना की गई।”

जय पांडा के अलावा प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा, भाजपा सांसद फंगनोन कोन्याक, भाजपा सांसद सतनाम सिंह संधू और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\