जरुरी जानकारी | टेरा मोटर्स ने यात्री खंड के लिए इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन पेश किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेरा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन श्रृंखला का विस्तार किया।
नयी दिल्ली, 27 मई इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेरा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन श्रृंखला का विस्तार किया।
जापानी फर्म ने यात्री खंड की मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक तिपहिया क्योरो प्लस पेश किया। भारत में इलेक्ट्रिक रिक्शा खंड (एल3) में कंपनी की पहले से ही अच्छी खासी उपस्थिति है और वह अबतक 1.5 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है।
नयी पेशकश के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड (एल5) में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।
टेरा मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक गो सुजुकी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इस खंड में लगभग 5-8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।
सुजुकी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य देशभर में 100 डीलरशिप स्थापित करना और इलेक्ट्रिक तिपहिया की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर लगभग 5,000 इकाई प्रति माह करना है।’’
कंपनी के मानेसर स्थित संयंत्र की विनिर्माण क्षमता इस समय सालाना लगभग 5,000-10,000 इकाई (एल5) है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)