मुंबई, 10 अगस्त भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईडीबीआई फेडरल फ्यूचर फियरलेस मैराथन को ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस मैराथन के लिए 6000 से अधिक धावक चार श्रेणियों मैराथन (42.2 किलो मीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर), 10 किलो मीटर और 5 किलो मीटर की दौड़ के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
धावकों को किसी भी ट्रैकिंग ऐप पर अपनी दूरी और समय की निगरानी करते हुए दिए गए मंच के लिंक पर लिंक या स्क्रीनशॉट को साझा करना होगा। तभी वे प्रमाण पत्र पाने के पात्र होंगे।
यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने कहा, “ मानसिक और शारीरिक फिटनेस हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है और आज इसका महत्व और अधिक है। मैराथन के लिए उत्साही धावकों को पंजीकरण कराते हुए देखना अद्भुत है। ’’
यह भी पढ़े | IPL 2020: टाइटल स्पॉन्सरशिप की रेस में बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि भी हुई शामिल.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छा करने के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे लॉकडाउन निर्देशों का पालन करने के साथ सावधानी बरतते हुए अपनी फिटनेस लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं ।’’
एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इस मैराथन में राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करने के लिए धावकों को पूर्ण मैराथन के लिए भगवा रंग, हाफ मैराथन के लिए हरे रंग में , 10 किलो मीटर की दौड़ में सफेद रंग में और पांच किलो मीटर की दौड़ के लिये नौसेना के नीले रंग के परिधान में दौड़ना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY