Bihar: बिहार में कई जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार, पटना प्रशासन ने स्कूलों का समय घटाया

बिहार में कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के साथ ही भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी पटना में प्रशासन ने स्कूलों का समय घटा दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में बिहार में भीषण गर्मी पड़ेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

पटना, 14 अप्रैल : बिहार में कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के साथ ही भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी पटना में प्रशासन ने स्कूलों का समय घटा दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में बिहार में भीषण गर्मी पड़ेगी. बढती गर्मी के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यहां सभी स्कूल संचालकों को स्कूल के समय में संशोधन करने और छात्रों को लू से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया.

पटना जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में सुबह 11.45 बजे के बाद सभी कक्षाओं (नर्सरी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित) की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 15 अप्रैल से प्रभावी रहेगा. यह भी पढ़ें : Cyclone in Hyderabad: तेलंगाना और आसपास के जिलों के में आया तूफान, आंधी व बिजली की आवाज से लोगों के दिलों में दशशत

मौसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि गया, रोहतास, जमुई, औरंगाबाद और खगड़िया में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.3 , 41.2, 40.8, 40.7 और 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा .

Share Now

\