कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल, कहा- कोरोना के टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई दूसरे देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ होने का हवाला देते हुए बुधवार को पीएम मोदी से सवाल किया कि टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा. भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर ने कोविड-19 टीकों के आपात स्थिति में उपयोग के लिए सरकार से अनुमति भी मांगी है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कई दूसरे देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ होने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल किया कि टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा? उन्होंने एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, "दुनिया में 23 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लग चुका है. चीन, ब्रिटेन, अमेरिका और रूस ने टीकाकरण आरंभ कर दिया है. भारत का नंबर कब आएगा, मोदी जी?"

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 2007 गोरखपुर विस्फोट मामले में हूजी ऑपरेटिव को उम्रकैद की सजा, बाराबंकी जेल में है बंद

उल्लेखनीय है कि भारत में भी अलग अलग कंपनियों की ओर से तैयार टीकों का परीक्षण चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने टीका तैयार होने में प्रगति का जायजा लेने के लिए ही पिछले दिनों पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें: सरकार आंदोलन किसानों को लेकर संवेदनशील, PM मोदी किसानों का अहित नहीं होने देंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर ने कोविड-19 टीकों के आपात स्थिति में उपयोग के लिए सरकार से अनुमति भी मांगी है.

Share Now

\