देश की खबरें | तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भाजपा पर हमले के लिए राहुल गांधी पर पलटवार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को हैदराबाद में नौकरी के लिये तैयारी कर रही एक युवती की कथित आत्महत्या को लेकर भाजपा पर हमले के लिए तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
हैदराबाद, 14 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को हैदराबाद में नौकरी के लिये तैयारी कर रही एक युवती की कथित आत्महत्या को लेकर भाजपा पर हमले के लिए तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में केवल भाजपा युवाओं और बेरोजगारों के हित के लिए लड़ रही है।
किशन रेड्डी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘हमेशा की तरह, भ्रमित और अनजान राहुल गांधी के. चंद्रशेखर राव के साथ अपने गुप्त गठबंधन को बचाने को लेकर ध्यान भटकाने और इस मुद्दे की गंभीरता को कम करने के लिए इसमें भाजपा को घसीट रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा की तेलंगाना इकाई ने वादा किया है कि पार्टी सत्ता में आने पर केंद्र सरकार के मॉडल का पालन करेगी, जिसके तहत एक साल में 10 लाख नौकरियों के लिए रिक्तियां भरने का लक्ष्य है, छह लाख नियुक्तियां पहले ही भरी जा चुकी हैं।
रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस और बीआरएस कब तक ट्विटर पर फर्जी लड़ाइयों का प्रदर्शन करती रहेंगी।’’
कांग्रेस ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली 23 वर्षीय युवती प्रवल्लिका की कथित आत्महत्या को लेकर शनिवार को तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार की आलोचना की। राहुल गांधी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सपनों और युवाओं की आकांक्षाओं की हत्या है।
गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में, ‘‘भाजपा रिश्तेदार समिति-बीआरएस-और भाजपा ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को बर्बाद कर दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना में कांग्रेस सरकार एक नौकरी कैलेंडर जारी करेगी, एक महीने में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर दो लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी। यह गारंटी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)