तेलंगाना ने जल संसाधन मंत्रालय से शीर्ष परिषद की बैठक टालने का किया अनुरोध

अपने और आंध्र प्रदेश के बीच जल विवाद हल करने के लिए की जा रही केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की कवायद को हास्यास्पद बताते हुए तेलंगाना ने केंद्र से पांच अगस्त को होने वाली शीर्ष परिषद की बैठक स्थगित करने का अनुरेाध करने का फैसला किया है. अधिकरण के विवाद हल किए जाए और अगर इस मामले पर टकराव जारी रहता है तो कुछ भी अच्छा नहीं होगा.

तेलंगाना ने जल संसाधन मंत्रालय से शीर्ष परिषद की बैठक टालने का किया अनुरोध
के चंद्रशेखर (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद, 31 जुलाई: अपने और आंध्र प्रदेश के बीच जल विवाद हल करने के लिए की जा रही केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की कवायद को हास्यास्पद बताते हुए तेलंगाना ने केंद्र से पांच अगस्त को होने वाली शीर्ष परिषद की बैठक स्थगित करने का अनुरेाध करने का फैसला किया है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच जल विवादों को हल करने के लिए शीर्ष परिषद की बैठक के लिए पांच अगस्त की तारीख तय की है.

बृहस्पतिवार रात को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा बुलाई एक उच्च स्तरीय बैठक में गोदावरी, कृष्णा नदियों और उसके जल आवंटन में राज्य के अधिकारों की रक्षा करने का फैसला लिया गया. विज्ञप्ति में कहा गया है, "बैठक में ऐसी इच्छा जताई गई कि चूंकि पांच अगस्त को सरकार के अन्य कार्यक्रम हैं तो इससे असुविधा हो सकती है. उच्च स्तरीय बैठक में शीर्ष परिषद की बैठक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों के बाद 20 अगस्त को करने के लिए केंद्र को पत्र लिखने का मुख्य सचिव को सुझाव दिया गया."

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर रमेश कुमार को राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर किया बहाल

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच अपने-अपने राज्यों में गोदावरी और कृष्णा नदियों पर कुछ सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण को लेकर टकराव चल रहा है. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पानी की एक बूंद भी न गंवाने का फैसला किया गया और यह संकल्प लिया गया कि राज्य सरकार किसी भी हद तक जाकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने को तैयार है. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सभी अदालती मामले, अधिकरण के विवाद हल किए जाए और अगर इस मामले पर टकराव जारी रहता है तो कुछ भी अच्छा नहीं होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Punjab Firing: पंजाब के गुरदासपुर में पानी के विवाद को लेकर दो गुटों में खून-खराबा, फायरिंग की घटना में 4 की मौत, गोलियों से छलनी हुई कार भी दिखी - VIDEO

Cauvery Water Dispute: कर्नाटक सरकार आज कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड, सुप्रीम कोर्ट के समक्ष समीक्षा करेगी याचिका दायर

Karnataka Bandh: कावेरी के पानी को लेकर क्यों आमने-सामने हैं कर्नाटक और तमिलनाडु? बंद के चलते बेंगलुरू फिर होगा प्रभावित

Cauvery Water Dispute: कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार ने तमिलनाडु  की मांग को ठुकराया, कहा- कावेरी नदी से 12,500 क्यूसेक पानी नहीं छोड़ेंगे

\