तेलंगाना सरकार ने माओवादी और उससे जुड़े संगठनों पर लगा प्रतिबंध एक साल के लिए बढ़ाया
तेलंगाना सरकार ने भाकपा और उससे जुड़े संगठनों पर लगा प्रतिबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है. पुलिस ने तिरलापुरम के जंगल में 20 वर्षीय एक महिला माओवादी को भी पकड़ा. इस कमांडर पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लगभग 60 मामले दर्ज हैं.
हैदराबाद, 1 नवंबर: तेलंगाना सरकार ने भाकपा (Communist Party of India) और उससे जुड़े संगठनों पर लगा प्रतिबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है. शनिवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि माओवादियों पर प्रतिबंध 17 अगस्त, 2020 से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया है. इसके साथ ही रिवॉल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट (Revolutionary Democratic Front) सहित कई संबद्ध संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
इस बीच पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे भद्राद्रि-कोठागुडेम जिले में पुलिस ने 35 वर्षीय एक माओवादी को पकड़ा जो एक गुरिल्ला दस्ते का कमांडर है.
पुलिस ने तिरलापुरम के जंगल में 20 वर्षीय एक महिला माओवादी को भी पकड़ा. इस कमांडर पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लगभग 60 मामले दर्ज हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Telangana Government: स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
K Kavitha Suspended From BRS: केसीआर ने बेटी के. कविता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भारत राष्ट्र समिति से निलंबित किया
'छात्रों को डोमिसाइल लाभ से नहीं करें वंचित', सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार को जारी किया नोटिस
VIDEO: सरिता बनीं तेलंगाना RTC की पहली महिला बस ड्राइवर, मंत्री पोन्नम प्रभाकर से मुलाकात कर अवसर देने के लिए जताया आभार
\