Telangana Elections 2023: मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा गांधी के शासनकाल की आलोचना करने पर केसीआर पर किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल की तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा आलोचना किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार को पूछा कि जब मध्याह्न भोजन योजना और हरित क्रांति जैसी अग्रणी योजनाएं चलाई गईं तो राव कहां थे.

Mallikarjun Kharge Photo Credits: IANS

हैदराबाद, 23 नवंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल की तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा आलोचना किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार को पूछा कि जब मध्याह्न भोजन योजना और हरित क्रांति जैसी अग्रणी योजनाएं चलाई गईं तो राव कहां थे.

खरगे ने नलगोंडा और आलमपुर में रैलियों को संबोधित करते हुए 'इंदिरम्मा राज्यम' को वापस लाने के कांग्रेस पार्टी के वादे पर राव की टिप्पणियों को लेकर उन पर करारा प्रहार किया. 'इंदिरम्मा राज्यम' तेलंगाना में इंदिरा गांधी के कल्याणकारी शासन को कहा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश की मुक्ति के अलावा हरित क्रांति, 20 सूत्री कार्यक्रम और ऐसे अन्य प्रमुख गरीब समर्थक कार्यक्रम इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान ही चलाए गए थे. यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi on BJP: भाजपा दो भारत बनाने की कर रही कोशिश- एक तरफ अडानीवाला भारत है और दूसरी तरफ सच्चा हिंदुस्तान

उन्होंने कहा, ‘‘ये केसीआर इंदिरा गांधी को भी गाली देते हैं. केसीआर ने इंदिरा गांधी के शासनकाल में गरीबी के बारे में पूछा. जब हरित क्रांति और मध्याह्न भोजन योजना लाई गई तब आप कहां थे और क्या कर रहे थे.’’

Share Now

\