Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की बड़ी जीत, बीआरएस की हार के बाद सीएम चंद्रशेखर राव ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

(Photo Credits ANI)

हैदराबाद, 3 दिसंबर: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल ने राव से नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया. राव के बेटे एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता ने विधानसभा चुनाव में बीआरएस की हार के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था.

सौंदरराजन ने केसीआर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का आग्रह किया. राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राव का इस्तीफा प्राप्त हुआ और राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है. रामा राव ने कहा कि नतीजे वैसे नहीं आये जैसा उनकी पार्टी चाहती थी, लेकिन बीआरएस लगातार दो बार सेवा करने का मौका देने के लिए राज्य के लोगों की आभारी है. रामा राव ने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हमारे मुख्यमंत्री पहले ही अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज चुके हैं. मुझे लगता है कि तय प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\