हैदराबाद, 22 नवंबर : तेलंगाना में ‘घर पर ही मतदान’ करने की प्रक्रिया 33 जिलों में से ज्यादातर में शुरू हो गई है और यह 26 नवंबर तक पूरी हो जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास ने मंगलवार देर रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘21 नवंबर से अधिकतर जिलों में घर पर ही मतदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अन्य सभी जिलों में भी इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और 26 नवंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. घर पर वोट डालने वाले मतदाताओं ने खुशी व्यक्त की है और उन्हें इस तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन और चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की है.’’
तेलंगाना में पहली बार, 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों (अगर वे चाहते हैं तो) के लिए घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि विकास राज ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के आयुक्त, सभी जिला चुनाव अधिकारियों और सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ प्रारंभिक चुनाव गतिविधियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से बैठक की. यह भी पढ़ें : कोलकाता के स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र एक दिन के लिए प्रधान अध्यापक बना
सीईओ ने घर पर मतदान करने की सुविधा की स्थिति की समीक्षा की. तेलंगाना में यह सुविधा पहली बार प्रदान की जा रही है. तेलंगाना राज्य में 43.96 लाख नये मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) तैयार किये किये जाने हैं, जिनमें से 40.72 लाख तैयार हो गये हैं. शेष की छपाई दो दिनों में पूरी हो जाएगी. इसमें कहा गया है कि डाक विभाग द्वारा अब तक 27 लाख मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं तक पहुंचाए जा चुके हैं और शेष अगले पांच दिनों में वितरित किए जाएंगे.