देश की खबरें | बांदा में किशोरी का शव बरामद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले की तिंदवारी पुलिस ने मांचाहार गांव के उसरा नाले से रविवार को एक अज्ञात किशोरी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है।
बांदा (उप्र), 31 अगस्त जिले की तिंदवारी पुलिस ने मांचाहार गांव के उसरा नाले से रविवार को एक अज्ञात किशोरी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है।
तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि 'चरवाहों की सूचना पर रविवार को मांचाहार गांव के नजदीक बह रहे उसरा नाले से एक 14-15 साल की अज्ञात लड़की का क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।'
यह भी पढ़े | Palghar Lynching Case: महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या मामले में तीन पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त.
उन्होंने बताया कि 'शव कम से कम एक माह पुराना लग रहा है। आस-पास के गांवों के ग्रामीणों से शिनाख्त कराने की कोशिश की गई है, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब थानों से गुमशुदा लड़कियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।'
सं अमृत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)