देश की खबरें | सुलतानपुर में किशोरी ने नदी में कूदकर आत्महत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोमती नदी में एक किशोरी ने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुलतानपुर (उप्र), दो जून सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोमती नदी में एक किशोरी ने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

धनपतगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के बभंगवा निवासी कल्लू राम की बेटी नंदिनी (14) शुक्रवार सुबह 10:30 बजे ननिहाल जाने के लिए निकली थी।

किशोरी का ननिहाल उसके गांव से लगभग आठ किलोमीटर दूर धनपतगंज थाना क्षेत्र के मूंडवा गांव में है।

ग्रामीणों से मिली सूचना के हवाले से उन्‍होंने बताया कि किशोरी ई-रिक्शे पर बैठकर जा रही थी। जब वो धनपतगंज-कुड़वार मार्ग पर नौगवातीर के पास पहुंची तो गोमती पुल के पास उसने ई-रिक्शा रुकवा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा जब किशोरी को उतारकर आगे बढ़ गया तो उसने पुल की रेलिंग पर चप्पल उतारा और कथित तौर पर नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर नदी में तलाशी अभियान चलाया और शव को बरामद करके बाहर निकाला।

एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\