देश की खबरें | पश्चिम बंगाल से अगवा किशोरी नोएडा में मिली

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 20 मई गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से अगवा की गई एक किशोरी को आगाहपुर गांव से बरामद किया है।

सेक्टर-49 थाने के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिला निवासी 17 वर्षीय किशोरी को सुब्रत नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा करके यहां ले आया था।

उन्होंने बताया कि सुब्रत नोएडा के अगाहपुर गांव में रह रहा था।

धामा ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस सुब्रत की तलाश में यहां आयी और स्थानीय पुलिस के संपर्क करके छापा मारकर उसे आगाहपुर गांव से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया है।

धामा ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर सुब्रत को वापस लेकर जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)