India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test: भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अभ्यास शुरू कर दिया है . बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जायेगा . कप्तान रोहित शर्मा, चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली समेत पूरी टीम यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई . नये गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी मौजूद थे . बीसीसीआई ने पहले दिन के अभ्यास की तस्वीरें साझा करके लिखा ,‘‘ उलटी गिनती शुरू . टीम इंडिया ने रोमांचक घरेलू सत्र के लिये तैयारी शुरू कर दी .’’ यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरू की ट्रेनिंग; नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया कैंप में हुए शामिल
तस्वीरों में दिखाया गया है कि पूरी टीम गंभीर, सहयोगी स्टाफ और कप्तान रोहित की बात ध्यान से सुन रही है . इससे पहले पीली जर्सी पहने रोहित सुरक्षाकर्मियों के घेरे में हवाई अड्डे से बाहर निकले जबकि विराट लंदन से सीधे तड़के यहां पहुंचे हैं . तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बृहस्पतिवार को ही यहां पहुंच गए थे . खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे . अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था . नये कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट श्रृंखला है.
टीम इंडिया के प्रैक्टिस की तस्वीरें:
The countdown starts as #TeamIndia begin their preps for an exciting home season.#INDvBAN pic.twitter.com/VlIvau5AfD
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2 . 0 से हराया है . यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है . भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला और आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला खेलनी है . भारत डब्ल्यूटीसी में 68 . 52 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 62 . 52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है . बांग्लादेश 45 . 83 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर है . दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जायेगा .