IND vs WI Series 2023: टीम इंडिया ने टेस्ट श्रृंखला से पहले वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की, वीडियो आया सामने
क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार 86 वर्षीय सोबर्स ने 93 टेस्ट में 8032 रन बनाने के अलावा 235 विकेट भी झटके हैं. सोबर्स से मुलाकात करने वालों में रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल थे. वेस्टइंडीज का यह महान खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ था.
बारबडोस: वेस्टइंडीज के दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने यहां महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 12 जुलाई से डोमिनिका और पोर्ट ऑफ स्पेन में दो टेस्ट मैच खेलेगी. जिसके बाद दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे.
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान के साथ हुई मुलाकात की वीडियो साझा करते हुए शीर्षक दिया, ‘‘बारबाडोस में महान खिलाड़ी के साथ. टीम इंडिया ने खेल के महानतम खिलाड़ियों में एक - सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की.’’ IND vs WI Test Series 2023: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, अभ्यास करते हुए वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार 86 वर्षीय सोबर्स ने 93 टेस्ट में 8032 रन बनाने के अलावा 235 विकेट भी झटके हैं. सोबर्स से मुलाकात करने वालों में रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल थे. वेस्टइंडीज का यह महान खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ था.
बल्कि कोहली को 2020 में ‘दशक के पुरुष क्रिकेटर’ के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इस मुलाकात के दौरान द्रविड़ ने गिल को मिलवाते हुए ‘हमारे सबसे युवा शानदार बल्लेबाजों में से एक’ कहा.
भारतीय टीम हाल में ‘द ओवल’ में आस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल गंवाने की निराशा के बाद अगले डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से करेगी. भारतीय टीम के डोमिनिका के लिए रवाना होने से पहले स्थानीय टीम से अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)