जरुरी जानकारी | टीसीएस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वित्तीय प्रदर्शन बीते वित्त वर्ष में काफी अच्छा रहा है। कंपनी की आय पहली बार मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी।
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वित्तीय प्रदर्शन बीते वित्त वर्ष में काफी अच्छा रहा है। कंपनी की आय पहली बार मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी।
टीसीएस ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी की आय चौथी तिमाही में 15.8 प्रतिशत बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये रही।
कई विश्लेषक उम्मीद कर रहे थे कि टाटा समूह की प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ 10,000 करोड़ रुपये और आय 50,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी।
कंपनी ने कहा कि अगर मार्जिन 1.89 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक प्रभावित नहीं होता, शुद्ध लाभ पहली बार पांच अंक को पार कर जाता।
टीसीएस की सालाना आय 25 अरब डॉलर को पार कर गयी। रुपये में यह 16.8 प्रतिशत बढ़कर 1,91,754 करोड़ रुपये रही।
कंपनी का लाभ पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 14.8 प्रतिशत उछलकर 38,327 करोड़ रुपये रहा।
तिमाही आधार पर स्थिर मुद्रा के आधार पर कंपनी की आय में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)