जरुरी जानकारी | इस वित्त वर्ष में अब तक 24,792 करोड़ रुपये के कर रिफंड जारी किये गये: आयकर विभाग

विभाग ने ट्वीट जारी कर कहा है कि इस राशि में व्यक्तिगत आयकर रिफंड की राशि 7,458 करोड़ रुपये है। जबकि कंपनी कर के तहत 17,334 करोड़ रुपये रिफंड किये गये हैं।

विभाग ने कहा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 की अवधि में 15 लाख से अधिक करदाताओं को 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किये हैं।’’

विभाग ने कहा, ‘‘14.98 लाख मामलों में 7,458 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किया गया है जबकि 43,661 मामलों में 17,334 करोड़ रुपये का कंपनी कर रिफंड जारी किये गये हैं।’’

आयकर विभाग ने हालांकि रिफंड के लिए वित्तीय वर्ष स्पष्ट नहीं किया। लेकिन माना जा रहा है कि यह रिफंड वित्त वर्ष 2019-20 के लिए दाखिल किए गए टैक्स रिटर्न के लिए है।

विभाग के अनुसार 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ के रिफंड जारी किये हैं। वित्त वर्ष 2020-21 में जारी रिफंड वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड के मुकाबले 43.2 प्रतिशत अधिक है।

जतिन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)