जरुरी जानकारी | टाटा मोटर्स की अनुषंगी इकाइयों ने वाहन कर्ज के लिए सारस्वत बैंक के साथ समझौता किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा मोटर्स की अनुषंगी कंपनियों... टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी... ने वाहन कर्ज के लिए सारस्वत बैंक के साथ गठजोड़ किया है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 14 जनवरी टाटा मोटर्स की अनुषंगी कंपनियों... टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी... ने वाहन कर्ज के लिए सारस्वत बैंक के साथ गठजोड़ किया है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।
समझौते के अनुसार, सहकारी बैंक कंपनियों को पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों तथा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कर्ज की सुविधा प्रदान करेगा।
समझौते पर टाटा मोटर्स और सारस्वत बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वित्त अधिकारी और टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लि. के उपाध्यक्ष धीमान गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘हम एक ब्रांड के रूप में हमेशा अपने ग्राहकों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हैं। हमारा उद्देश्य है कि ग्राहकों को अधिक सुविधा और बेहतर सेवाएं मिलें। सारस्वत बैंक के साथ यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्राहकों को किफायती दरों पर वाहन ऋण की सुविधा प्रदान करेगी।’’
सारस्वत बैंक के चेयरमैन गौतम ठाकुर ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ हम अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से किफायती कार वित्तपोषण समाधान दे सकेंगे। इस गठजोड़ से न केवल ग्राहकों को अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संस्कृति को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)