जरुरी जानकारी | टाटा मोटर्स ने माइक्रो एसयूवी पंच का सीएनजी संस्करण उतारा, कीमत 7.1 लाख रुपये से शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी माइक्रो एसयूवी पंच का सीएनजी संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 7.1 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये है।

नयी दिल्ली, चार अगस्त टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी माइक्रो एसयूवी पंच का सीएनजी संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 7.1 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये है।

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा पंच आईसीएनजी में कंपनी की ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ईंधन भरने के समय कार को बंद करने के लिए माइक्रो-स्विच की सुविधा है।

इसके अलावा इस मॉडल में आवाज से संचालित होने वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और सात इंच की इन्फोटेनमेंट प्रणाली की खूबियां भी हैं।

कंपनी ने बताया कि उसने अपने टियागो और टिगोर मॉडल में भी ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया है।

टियागो आईसीएनजी की कीमत 6.55 लाख रुपये से 8.1 लाख रुपये के बीच है जबकि टिगोर आईसीएनजी की कीमत 7.8 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये के बीच है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के विपणन प्रमुख विनय पंत ने कहा कि इस पेशकश के साथ कंपनी का सीएनजी पोर्टफोलियो अधिक आकर्षक और मजबूत हो गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\