देश की खबरें | टाटा मेमोरियल सेंटर 'न्यूरोब्लास्टोमा' के लिए किफायती उच्च खुराक वाली एमआईबीजी थेरेपी उपलब्ध कराएगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) से संबद्ध एक शोध संस्थान में न्यूरोब्लास्टोमा के इलाज के लिए उच्च-खुराक वाली एमआईबीजी (मेटाइयोडोबेंजिलग्वानिडीन) थेरेपी 7-8 लाख रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।

मुंबई, 27 जून टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) से संबद्ध एक शोध संस्थान में न्यूरोब्लास्टोमा के इलाज के लिए उच्च-खुराक वाली एमआईबीजी (मेटाइयोडोबेंजिलग्वानिडीन) थेरेपी 7-8 लाख रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।

न्यूरोब्लास्टोमा एक प्रकार का कैंसर जो ज्यादातर बच्चों में पाया जाता है।

'नवी मुंबई के खारघर स्थित टीएमसी की इकाई, द एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर' (एसीटीआरईसी) ने पांच मई को 17 वर्षीय मरीज का 131आई-एमआईबीजी की उच्च खुराक देकर उपचार किया।

शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए टीएमसी निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता ने कहा कि उच्च जोखिम वाले न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित बच्चों के उपचार में एंटी-जीडी2 इम्यूनोथेरेपी सहित बहुआयामी उपचार पद्धति की आवश्यकता होती है, जिसकी लागत लगभग 75 लाख रुपये है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 1,500 बच्चे न्यूरोब्लास्टोमा की चपेट में आते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\