देश की खबरें | टंकी की दीवार टूटी, चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा,26 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में बिसरख थानाक्षेत्र के अंतर्गत हैबतपुर गांव के पास बनी एक पानी की हौदी (टंकी) की दीवार शनिवार की रात टूट गई जिसकी चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय हरीश चंदर ने बताया कि हैबतपुर गांव के पास एक निर्माणाधीन सोसाइटी में काम करने वाले करीब 500 मजदूर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं।

उन्होंने बताया कि मजदूरों के पीने के पानी के लिए वहां पर 10 फीट ऊंची हौदी बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात को पानी का दबाव ज्यादा होने की वजह से हौदी की दीवार टूट गई, तथा उसकी चपेट में आरती, गोल्डी, मनीषा, इस्लाम, संतु, दिनेश आ गए।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)