खेल की खबरें | तनीषा-अश्विनी और सतीश ने गुवाहाटी मास्टर्स खिताब जीता, अनमोल उप विजेता रहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय खिलाड़ी सतीश करूणाकरन ने रविवार को यहां गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल ट्रॉफी अपने नाम की जबकि महिला युगल जोड़ी तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने फाइनल में चीन की ली हुआ झोउ और वांग जी मेंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर अपना खिताब बरकरार रखा।
गुवाहाटी, आठ दिसंबर भारतीय खिलाड़ी सतीश करूणाकरन ने रविवार को यहां गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल ट्रॉफी अपने नाम की जबकि महिला युगल जोड़ी तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने फाइनल में चीन की ली हुआ झोउ और वांग जी मेंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर अपना खिताब बरकरार रखा।
2023 ओडिशा ओपन सुपर 100 चैम्पियन सतीश ने चीन के झु जुआन चेन को 44 मिनट में 21-17, 21-14 से हराकर भारत को दूसरा खिताब दिलाया।
पेरिस ओलंपिक में भी भाग लेने वाली तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 43 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में ली और वांग को 21-18, 21-12 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
उभरती हुई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब अपने पहले सुपर 100 खिताब के करीब पहुंचने के बावजूद महिला एकल फाइनल में चीन की काई यान यान से 21-14, 13-21, 19-21 से हार गईं और उपविजेता रहीं।
दुनिया की 16वें नंबर की जोड़ी तनीषा और अश्विनी ने धमाकेदार शुरुआत की और 8-2 की बढ़त बना ली।
हालांकि चीन की जोड़ी ने गेम के मध्य अंतराल तक अंतर 10-11 तक कम कर दिया और दबाव बनाए रखा। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने अंतिम दो अंक हासिल कर पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम की शुरुआत प्रतिस्पर्धात्मक रही। लेकिन भारतीयों ने सात अंक की बढ़त के साथ 15-6 की बढ़त बना ली। उन्होंने लय बनाये रखी और खिताब बरकरार रखा।
वहीं 78 मिनट तक चला महिला एकल मुकाबला उतार चढ़ाव भरा रहा जिसमें अनमोल ने पहले गेम में अपना कौशल दिखाया और 4-4 की बराबरी से बढ़त बनाते हुए छह गेम प्वाइंट से पहला गेम जीत लिया।
लेकिन दूसरे गेम में काई ने शानदार जज्बा दिखाया और 10-4 की बढ़त को 14-6 कर दिया और अंत में इसे जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया।
तीसरा गेम करीबी रहा जिसमें अनमोल ने 4-0 की बढ़त को 10-8 कर दिया। लेकिन काई वापसी करते हुए 18-16 से आगे हो गईं। अनमोल हालांकि 19-19 से बराबरी पर आ गईं। लेकिन ताकतवर स्मैश से चीन की खिलाड़ी को मैच प्वाइंट मिल गया और अनमोल की नेट पर गलती से काई जीत दर्ज करने में सफल रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)